हाजीपुर: हाजीपुर के मनुआ में 24 घंटे के अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया गया
हाजीपुर के मनुआ में 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया गया है। अष्टयाम यज्ञ स्थल पर काफी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु। तस्वीर सोमवार के शाम लगभग 6:00 की है। यज्ञ सोमवार को प्रारंभ की गई है। 24 घंटा पूरा होने के बाद यज्ञ को समापन किया जाएगा।