रामगढ़/प्रखंड के छोटी रणबहियार समेत सभी 27 पंचायतों में तैयार धान की फसल पर मौथा कीट लगने से हजारो हेक्टेयर में लगे खेत पर धान का फसल बर्बाद होने से किसान बेहाल है किसानों का रो-रोकर बुरा हाल है। मंगलवार 4,00 पीएम को छोटी रणबहियार गांव के समाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार जायसवाल तथा पिडीत किसान क्या कुछ कहा जरा आप भी सुनिए किसानो को दर्द को।