अंबाडा स्थित हिंगलाज मंदिर में स्थापित 3201 मनोकामना कलश का विसर्जन किया गया
Junnardeo, Chhindwara | Oct 1, 2025
शारदेय नवरात्रि में हिंगलाज मंदिर में 3201 मनोकामना कलश की स्थापना की गई जिसका की बुधवार 1 अक्टूबर 4:00 बजे एक साथ बनाए गए कुंड में विसर्जन किया गया तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया था जहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं में प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर समिति सदस्य एवं भक्त गढ़ मौजूद रहे।