चकाई: चिहरा पुलिस पर मारपीट और अवैध वसूली का आरोप, पीड़ित ने एसडीपीओ से कार्रवाई की लगाई गुहार
Chakai, Jamui | Dec 1, 2025 चकाई प्रखंड के पिपरातरी निवासी उमेश यादव ने चिहरा थाना पुलिस पर हिरासत में लेकर मारपीट करने और 20 हजार रुपये अवैध वसूली का गंभीर आरोप रविवार की रात दस बजे लगाया है। उमेश ने झाझा एसडीपीओ को आवेदन देकर बताया कि 29 नवंबर की सुबह डीजल लेकर लौटते समय पुलिस ने रोककर मारपीट की और थाने ले जाकर एक लाख रुपये की मांग की। परिजनों द्वारा 20 हजार देने पर छोड़ा गया। वहीं,