डलमऊ: करंट की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत, मौत की खबर सुनकर परिजनों में मचा कोहराम
गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे नजरी मजरे कूड़ा चक शगुनपुर गांव के रहने वाले श्यामू पुत्र भगवानदीन मजदूरी का काम करते थे। बृहस्पतिवार को समय लगभग 4 बजे शटरिंग का जाल बांध रहा था। सरिया सीधी करते समय वह बिजली के तार की चपेट में आ गया। जिससे वह जख्मी हो गया। आनन फानन में परिजनों के द्वारा सीएचसी डलमऊ लाया गया। जहां चिकित्सक आनंद ने युवक को मृत घोषित कर दिया।