कांकेर: ग्राम कोकपुर के खमढोड़गी गांव में पंचायत सीईओ का बैंबू राफ्टिंग करते हुए वीडियो हुआ वायरल
Kanker, Kanker | Oct 13, 2025 बस्तर की मनमोहक वादियों और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर ग्राम कोकपुर के खमढोड़गी गांव में इन दिनों एक अलग ही रौनक देखने को मिली देश के छः विभिन्न राज्यों से पधारे पंचायत सीईओ और अध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति में पेसा अधिनियम पेशा एक्ट पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ है जिसका वीडियो आज दिनांक 13 अक्टूबर शाम 5 बजे से बाम्बु राफ्टिंग का वीडिय