तोरपा: डोडमा पंचायत सचिवालय में वार्षिक आम सभा का आयोजन
Torpa, Khunti | Sep 24, 2025 डोडमा पंचायत सचिवालय मे वाषिर्क आम सभा आयोजित मौके पर विभिन्न महिला समूह से जुडी महिलाओ सैकड़ो की संख्या मे मौजूद थे। महिलाओ ने वाषिर्क आमसभा मे एक वर्ष का आय व्यय प्रस्तुत की। सुशील कुमार,शीतल मांझी,उप मुखिया,मीरा देवी,संतोषी देवी,नीलम पांडू,सहित स्थानीय ग्रामीण महिलाए बडी संख्या मे मौजूद थे