चितलवाना: NTA की ओर से आयोजित श्रेष्ठा योजना में झाब गांव की 2 बेटियों का हुआ चयन
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित श्रेष्ठा योजना में गांव झाब की 2 होनहार बेटियों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से सफलता का परचम लहराया है। राउमावि झाब की छात्राएं ममता गर्ग पुत्री शैतानराम और राधा मेघवाल पुत्री हीराराम निवासी मूली का चयन योजना के तहतकक्षा 11 (विज्ञान वर्ग) में हुआ है। जोधपुर स्थित जीएस जांगिड़ मेमोरियल विद्यालय में होगा।