अमरोहा: अमरोहा से बड़ी खबर — आस्था, उमंग और उल्लास का संगम बना तिगरी गंगा मेला, आज शनिवार शाम से शुरू होगा: DM ने दी जानकारी
Amroha, Amroha | Nov 1, 2025 पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा लगने वाला मेला अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के गंगा तिगरी धाम पर लगता है । इस मेले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजकीय मेल बनाया है।गंगा की पावन धारा में दुग्धाभिषेक और हवन के साथ मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया। गंगा तट पर पूजा-अर्चना के लिए की गई सभी तैयारियां पूरी हैं।