सवायजपुर: कनेक्शन विच्छेदन के बाद बिजली का उपयोग करते पाए गए 8 लोगों पर अनंगपुर के जेई ने दर्ज कराया मुकदमा
कमालपुर, कूड़ी एवं बीरमपुर गांव निवासी 8 लोगों के खिलाफ जेई ने कनेक्शन विच्छेदन के बावजूद बिजली उपयोग करने पर एफआईआर दर्ज कराई है, इन सभी पर बिजली बिल बकाया है। जिसके चलते इनका कनेक्शन काट दिया गया था, पर विद्युत विभाग की टीम ने जब छापेमारी की तो यह सभी खंभे से तार जोड़कर बिजली का उपयोग करते मिले।