हिण्डौन: प्रभारी सचिव ने माचडी व मन्नोज में ग्रामीण सेवा शिविर और नगरपालिका टोडाभीम में शिविरों का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश
करौली जिला प्रभारी सचिव अनुपमा जोरवाल व जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने 17 सितम्बर बुधवार को पंचायत समिति टोडाभीम की ग्राम पंचायत माचडी एवं मान्नोज में ग्रामीण सेवा शिविर के तहत आयोजित शिविर व नगरपालिका टोडाभीम में शहरी सेवा शिविरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला प्रभारी सचिव ने प्रत्येक विभाग के काउण्टर पर जाकर दी जा रही सेवाओं का अवलोकन किया।