ओसियां: फलोदी वृत्त की पुलिस ने 03 दिवसीय विशेष अभियान के तहत आबकारी अधिनियम में की कार्रवाई
Osian, Jodhpur | Nov 28, 2025 03 दिवसीय विषेष अभियान के तहत आबकारी अधिनियम में कार्यवाही। वृत फलोदी के थाना बाप, नोख, चाखु एवं फलोदी द्वारा 367 पव्वे अवैध देषी शराब बरादम, सात आरोपी गिरफ्तार श्री कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला फलोदी ने बताया कि जिले में अवैध शराब तस्करी की रोकथाम एवं शराब तस्करी में लिप्त आरोपियों के विरूद्व प्रभावी कानूनी कारवाई की गई।