लोहरदगा: हिरही तूरिया टोली में दिनेश भगत पर घात लगाकर जानलेवा हमला, तालाब में धकेल कर हमलावर फरार
लोहरदगा हिरही तूरिया टोली निवासी दिनेश भगत, पिता स्वर्गीय चमनू भगत, पर जमीन माफियाओं द्वारा घात लगाकर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश भगत किसी कार्य से बाहर निकले थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। बुधवार शाम 4:00 बजे स्थानीय लोगों ने बताया की मामला जमीन विवाद से जुड़ा है।