पट्टी: राजाबाजार से जौनपुर की तरफ जा रहा मार्ग पूरी तरह से जर्जर, ग्रामीणों को होती है दिक्कत #jansamasya
प्रतापगढ़ व जौनपुर को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग जो पट्टी से अमरगढ़ होते हुए रजाबाजार से जौनपुर जनपद की तरफ जा रहा है वह पूरी तरह से टूट कर जर्जर हो चुका है। जहां आए दिन टूटी रोड की वजह से एक्सीडेंट होते रहते हैं। स्कूली बच्चे साइकिल लेकर आए दिन गिरते रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना सैकड़ो गांव के साथ ही पड़ोसी जनपद जौनपुरपुर के राहगीरों का भी होता है