गढ़ी: परतापुर में शरद पूर्णिमा पर कन्या पूजन व महा गरबा रास का आयोजन, लवजिहाद की झांकी रही आकर्षण का केंद्र
शरद पूर्णिमा के अवसर पर सर्व सनातन जागरण मंच व वागड गौ साम्राज्य परतापुर के तत्वाधान में ,शीतलामाता चोक पर कन्या पूजन व सोमवार रात भर गरबा महा रास का भव्य आयोजन किया गया। मंगलवार सुबह 9 बजे मिली जानकारी अनुसार मशहूर गरबा गायक यश जानी व दिशि जेन ने गरबो की प्रस्तुतिया दी, ऑर्केस्ट्रा पर भव्य गरबा रास हुआ,कार्यक्रम की शुरुआत नन्ही बालिकाओं के पूजन से की गई।