निचलौल: सिसवा में श्रीकृष्णा गौशाला में मनाया गया गोपाष्टमी पर्व
सिसवा नगर के गांधी नगर वार्ड स्थित श्रीकृष्णा गौशाला में बुधवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ गोपाष्टमी पर्व मनाया गया। सुबह गौशाला को सजाया गया और श्रद्धालुओं ने धूप-दीप जलाकर गौमाता की पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने गौमाता को चुनरी, फूल और भोग अर्पित कर सौभाग्य की कामना की। धार्मिक परंपरा के अनुसार यह दिन भगवान श्रीकृष्ण के गौचरण आरंभ करने का प्रतीक माना जाता है