रोहट: रोहट के ढाबर खुर्द गांव में पानी की समस्या से परेशान ग्रामीण नहीं हो रही हे सुनवाई#jansamsiya
Rohat, Pali | Sep 11, 2025 रोहट के ढाबर खुर्द गांव में पिछले लंबे समय से पानी की समस्या से ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत भी करवाया लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है ऊंचे दाम देकर टैंकरों से पानी मंगवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।