लालसोट: लालसोट में बारश अरदास ताली संकीर्तन के दो वर्ष पूर्ण होने पर अन्नकूट महाप्रसादी व श्याम अरदास कीर्तन का आयोजन हुआ
Lalsot, Dausa | Nov 5, 2025 लालसोट शहर के पुरानी अनाज मंडी में श्री श्याम सेवक परिवार लालसोट के तत्वाधान में बुधवार को बारस अरदास संकीर्तन के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अन्नकूट महाप्रसादी एवं अरदास संकीर्तन आयोजित हुआ। श्याम बाबा को भोग लगाने के बाद अन्नकूट प्रसादी का वितरण शुरू किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कड़ी, बाजरा, मूली पालक की सब्जी व चावल की पंगत प्रसादी परोसी