डुमरियागंज: भवानीगंज पुलिस ने धनखरपुर में फरार आरोपियों के खिलाफ डुग्गी मुनादी करते हुए गांव और घर पर नोटिस चस्पा किया
भवानीगंज थाना क्षेत्र के धनखरपुर गांव में दो फरार आरोपियों के खिलाफ धारा 84 bnssके तहत सख्त कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपियों के घर पर उद्घोषणा नोटिस चस्पा कर दी और गांव भर में डुग्गी मुनादी कराई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार, धनखरपुर ग्राम पंचायत के निवासी शमशाद व सद्दाम लंबे समय से फरार चल रहे है।