रामगढ़: पालू पंचायत पारगढ़ा में बालू लदे हाइवा से घर की दीवार टूटी, ग्रामीणों ने हाइवा को घंटों रोका
पतरातु टोकोसीसूद पारगढ़ा में बालू लदा तीन हाइवा को ग्रामीण व जेएल केएम के सदस्य द्वारा घंटों रोक दिया गया, कहा यह गांव का पर्सनल सड़क है इसके बावजूद प्रतिदिन इस ग्रामीण सड़क से दर्जनों हाइवा,सैंकड़ों ट्रेक्टर द्वारा बालू का ढुलाई की जा रही,जिस कारण आज सुबह एक घर का दिवार बालू लदा हाइवा के चपेटे में आ गया,