देवीपुर: जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जमियांटाड़ निवासी बिखल पंडित ने देवीपुर थाना में दिया भयाद के द्वारा खेत हड़प लेने को आवेदन
जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जमियांटाड़ निवासी बिखल पंडित ने अपने घर सटे देवीपुर थाना क्षेत्र के धोवाना पंचायत अंतर्गत अवस्थित इसके हिस्से खेत उसके भाई लूटन पंडित, भतीजा डिलो पंडित, योगेंद्र पंडित जबरन कब्जा कर जुताई करवा दिए और धान का फसल लगाने के लिए तैयारी में है। इस बात को लेकर पीड़ित के द्वारा कहे जाने पर उसे गाली गलौज करने लगा। जान मारने की धमकी दिया।