म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह 9 नवम्बर से 14 नवम्बर .2025 तक मनाया गया। सम्पूर्ण जिले में अनवरत जागरूकता कार्यक्रम चलाकर समाज के सभी वर्गों तक विशेषतः समाज के अंतिम पंक्ति के वर्ग/व्यक्ति विशेष तक राष्ट्रीय व राज्य प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं व उनकी क्रियान्वयन प्रक्रिया व योजनाओं को पहुंचाने।