निवाड़ी: झांसी-खजुराहो हाईवे पर ओरछा तिगेला के पास कार में लगी आग, सवारियों ने कूदकर बचाई जान
Niwari, Niwari | Sep 16, 2025 झाँसी खजुराहो हाई वे मार्ग पर ओरछा तिगैला के पास एक चार पहिया वाहन में अचानक आग लग जाने से वाहन धू धू कर के जल गया वही आग लगती देख कार में सवार लोगों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई है जिसमें कोई भी जनहानि नहीं हो पाई है घटना के संबंध में नाराई चौकी प्रभारी ट्विंकल यादव ने बताया कि सुभाष पिता अशोक मद्रे निवासी इंदौर व सचिन मिश्रा निवासी रीवा झांसी जा रहे थे।