डुमरिया: डुमरिया प्रखंड झामुमो नेताओं ने पार्केटी स्थित जिला कार्यालय में वरिष्ठ नेता बिरसिंह सुरीन से मुलाकात की
डुमरिया के झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, प्रखंड सचिव जयपाल सिंह मुर्मू तथा युवा नेता भगत हांसदा ने शनिवार को पार्केटी स्थित जिला कार्यालय में झामुमो के वरिष्ठ नेता एवं अधिवक्ता बिरसिंह सुरीन से शिष्टाचार मुलाकात की। बैठक में राज्य सरकार द्वारा पूरे झारखंड में संचालित महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘आपकी योजना—आपकी सरकार—आपके द्वार’ को लेकर व्यापक चर्चा हुई।