आबापुरा: नापला गांव में स्थित परमाणु बिजली घर की आधारशिला रखेंगे PM मोदी, CM शर्मा ने तैयारियों का लिया जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बांसवाड़ा जिले में स्थित नापला गांव में 2800 मेगावाट के परमाणु बिजली घर की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना की कुल लागत 45,000 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, पीएम मोदी अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान एक विशाल जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा।