संडीला: कछौना क्षेत्र के बेता नाला पुल बनवाने की मांग, विधायक ने दिया भरोसा, कछौना जाने के लिए पांच किलोमीटर चक्कर लगाना पड़ता
कछौना क्षेत्र के हथोंड़ा गोतुवामऊ मार्ग पर पड़ने वाले बेता नाला पर पुल न होने के चलते बेरुवा, नेवाजीपुर, अहिरावां और मेवा खेड़ा आदि ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।ग्रामीण राम प्रसाद चौरसिया अब्दुल रसीद अंसारी राजू गुप्ता सालिक रामकुमार बंसी व रमदेई छोटी कलावती नीलम ने बताया कि पुल न होने से छात्र छात्राओं को पांच किलोमीटर चक्कर लगाना पड़ता।