नागौर में रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के चतुर्थ पाटोत्सव व IAS डॉ.जितेंद्र कुमार सोनी के जन्म दिवस के उपलक्ष में यह रक्तदान शिविर आयोजित हुआष श्री मेढ़ क्षत्रिय श्रवणकार समाज ने मतदाताओं को सम्मानित भी किया। आयोजन कर्ताओं ने रविवार शाम 5:00 बजे बताया कि शिविर में अनेक रक्तताओं ने अपनी भागीदारी निभाई।