आदमपुर: चूली खुर्द में लड़ाई झगड़े का मामला आया सामने, मामलादर्ज
Adampur, Hissar | Apr 11, 2024 पुलिस को दी गई शिकायत में सुभाष ने बताया कि वह भेड़ बकरियां चलाने का काम करता है। उसने गांव के ही घोलू को ₹3300 दिए हुए थे।उसने आज घोलू को फोन किया और पैसे मांगे जिस पर उसने कहा कि वह उसके घर आ जा देखा तो घोलू घर पर नहीं था। उसके घर वालों ने बताया कि वह गांव के जोहड़ पर गया है। सुभाष ने बताया कि जोहड़ पर गया तो घोलू, उसके भाई और 2 अन्य ने उसके साथ मारपीट की।