परिहार: परिहार में बारिश और बाढ़ से फसलें बर्बाद, किसान परेशान
परिहार प्रखंड में हुई भारी बारिश और बाढ़ से निचले इलाकों में धान और सब्जी की फसलें डूब गई हैं। मझौरा, भगवतीपुर, डिमाही, डेम्हुआ समेत कई गांवों के खेत पानी में डूबे हैं। रामनैका के किसान बीरेंद्र साह और चांदी रजवाड़ा के राम दरेश सिंह ने बताया कि फसलें गलने लगी हैं, जिससे भारी नुकसान की आशंका है।