झाड़ोल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रात्री के समय घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में 6 माह से फरार चल रहे अभियुक्त ईश्वरलाल को गिरफ्तार किया है। यह मामला 13 जून 2025 की रात का है, जब आरोपियों ने कुल्हाड़ी व लाठियों से हमला कर प्रार्थी और उसके भतीजे को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस संबंध में थाना झाड़ोल में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।