लंभुआ: अरजो गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षो में चली लाठियां
चांदा क्षेत्र के अरजो गांव में सिराजुद्दीन और समद अली के बीच भूमि विवाद चल रहा था। कहासुनी धीरे धीरे हिंसक झड़प में बदल गयी।दोनों तरफ में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में महिला पुरुष समेत पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से दो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल पेपर किया गया है।