खंडवा: खंडवा में प्याज की मार: ₹6 किलो पर भी खरीदार नहीं, किसान बोले- क्या खेती छोड़ दें?
खंडवा की कृषि उपज मंडी में प्याज के भाव रिकॉर्ड गिरावट पर पहुँच गए। किसान ₹600 कट्टा चाहते थे, पर ₹150–₹200 में भी प्याज नहीं बिक रही। फुटकर में हालत ये कि ₹10 किलो पर भी ग्राहक नहीं। व्यापारी, किसान और मजदूर—तीनों परेशान। निर्यात बंद होने से बाजार बैठा, सभी की उम्मीद सरकार से दाम बढ़ाने पर टिकी। यह जानकारी सोमवार सुबह 10 बजे के लगभग की है