गाज़ियाबाद: सिहानी गेट इलाके में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमिका के भाई ने की थी हत्या
गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के भाई की चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मृतक इस प्रेम संबंध का विरोध करता था। वह पुराना बस अड्डे पर गया था और इसी दौरान प्रेमी ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी।