टांडा: सीजेएम न्यायालय में वांछित तीन आरोपियों को अहिरौली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
अहिरौली पुलिस टीम ने सोमवार को सीजेएम न्यायालय से जारी वारंट के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें जैनपुर निवासी रमापति व शिवकुमार के अलावा तिवारीपुर निवासी धर्मेंद्र तिवारी शामिल हैं। काफी दिनों से पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी, लेकिन आरोपी फरार चल रहे थे। न्यायालय से जारी वारंट के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।