पशुपालन विभाग भी नहीं बचा पाया DM साहब की गाय, DM आवास से 1 गांव में आइसोलेट कर किया जा रहा था इलाज, लंपी वायरस की चर्चा
Sadar, Faizabad | Sep 17, 2025
खबर DM आवास की है, इस संबंध में एक गाय का फोटो सहित पोस्ट बुधवार की सुबह वायरल कर बताया गया कि DM अयोध्या निखिल टीकाराम फुंडे की गाय को संक्रमित होने के चलते DM आवास से आइसोलेट कर एक गांव में भेजा गया, जहां पर करेरु चिकित्सालय के पशु चिकित्सक जयसिंह गाय का उपचार कर रहे थे, लगभग 15 दिन चले उपचार के बाद बीते रविवार को गाय की मौत हो गई, लंपी वायरस की चर्चा थी।