टिकारी: पंचानपुर पुलिस ने लभरा से सेंट्रिंग मजदूर की हत्या के आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, 4 दिन पहले दर्ज हुई थी FIR
Tikari, Gaya | Sep 16, 2025 पंचानपुर थाना की पुलिस ने लभरा गांव में मजदूर अमरेश गोस्वामी के हत्या आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान लभरा निवासी सुरेंद्र पासवान के पुत्र नागेंद्र पासवान उर्फ लालू से हुई है। आरोपी युवक को मंगलवार दोपहर 2 बजे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जिसके खिलाफ बीते 12 सितंबर को हत्या का FIR मृतक की पुत्री ने लिखित आवेदन देकर दर्ज कराया था।