नैनपुर: सोनी समाज ने धूमधाम से मनाई महाराज अजमीढ़ देव जयंती, नगर में निकली शोभायात्रा
नगर में सोनी समाज ने हर्षोल्लास से महाराज अजमीढ़ देव जी की जयंती मनाई। इस अवसर पर समाज के लोगों ने महाराजा अजमीढ़ देव जी की पूजा अर्चना की एवं सोमवार दोपहर 3:00 से नगर में शोभा यात्रा निकाली। अजमीढ़ देव एक महान क्षत्रिय पराक्रम योद्धा और राजा थे और उनका जन्म सुनार जाति में हुआ था। रैली के समापन पर समाज के द्वारा भोजन प्रसादी ग्रहण की गई।