पाटी: आधार कार्ड बनवाने पाटी आए माता-पुत्र को लगा रॉकेट, गंभीर चोटें आईं, अस्पताल में इलाज जारी
Pati, Barwani | Oct 22, 2025 पडवे के दिन आज नगर में पटाखें की धूम मची रही। युवाओं द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई। बुधवार दोपहर 12 बजे ग्राम झापी महाराष्ट्र के रहने वाले युवक पिरला पिता मुकाम व उसकी माता सारलीबाई रॉकेट के चपेट में आ गई। युवक ने बताया कि बाइक पर सवार होकर आधार कार्ड बनवाने के लिए बमनाली आए थे, वहाँ पर आधार सेंटर बंद होने से पाटी में संचालित आधार सेंटर पर आये थे।