बिश्रामपुर: गवरलेटवा उराव टोला में कच्चा घर हुआ ध्वस्त
पलामू जिले के ऊंटारी रोड प्रखंड के लुंबा सतबहिनी पंचायत के गवरलेटवा गांव के उरांव टोला में एक गरीब किसान का घर भारी बारिश के कारण ध्वस्त हो गया परिजनों ने बताया कि सरकार के महत्वकांची योजना आवास लाभ के लिए कई बार आवेदन दिए हैं लेकिन अब तक आवास का लाभ नहीं मिल सका है जिसके कारण कच्चा मकान में रहने के लिए मजबूर थे , परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार की है।