बाली थाना क्षेत्र के एक युवक रफीक खान के साथ 2 जुलाई रात्रि को दो युवको के द्वारा स्कूटी रोककर डरा धमका कर वीवो मोबाइल व एक्टिवा व स्कूटी व नकद रुपए चीन कर ले गए जिसको लेकर बाली पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम बनाकर वारदात में शामिल बदमाश एक युवक हरिराम उर्फ हरीश निवासी फलानिया फली दानरवली को गिरफ्तार किया गया वही दूसरा आरोपी की तलाश जारी है