कुरावली: कुरावली में मिशन शक्ति केंद्र की सक्रियता से एक पारिवारिक विवाद का सौहार्दपूर्ण समाधान हुआ
ग्राम नसरतपुर थाना ओैछा निवासी स्वाति देवी ने अपने पति विनोद कुमार के खिलाफ थाना औंछा में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि पति द्वारा गाली-गलौज, मारपीट करने और घर से निकाल देने के कारण वे परेशान हो गईं। मिशन शक्ति टीम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए 25 नवंबर को ही विनोद कुमार को फोन पर बुलाकर दोनों पक्षों की काउंसलिंग शुरू की। ओर बुधवार को समाधान करा दिया।