बेलदौर: सकरोहर चक्रमणियां के पास बांस लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, कोई हताहत नहीं
बेलदौर प्रखंड अंतर्गत आलमनगर से बेलदौर की ओर आ रही एक बांस लदी ट्रैक्टर सोमवार की दोपहर ढाई बजे असंतुलित हो कर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई। ट्रैक्टर पर बैठे चालक एवं एक सहयोगी सतर्कता दिखाते हुए बाल बाल बच गए। घटना तिलाठी सकरोहर सड़क के सकरोहर चक्रमणियां के बीच आरईओ सड़क पर की बताई जा रही है। घटना के बाद चालक एवं एक सहयोगी ट्रैक्टर को घटना स्थल पर