तीसरे दिन की कथा में उमड़ा जन सैलाब लगी, शिव भक्तों की भीड़ राजपुर की पटेल कॉलोनी पलसूद रोड स्थित श्री शिव महापुराण पंडाल में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़। 10 तारीख से शुरू होने वाली कथा का आज तीसरा दिवस था और गुरुदेव द्वारा बड़े ही रोचक एवं गूढ़ प्रसंगों को बहुत ही सरल एवं सहज तरीके से शिव भक्तों के बीच में प्रसारित किया जा रहा है।