रामसर: उपरला में गोगा जी महाराज के नाम भजन संध्या का आयोजन, शिव विधायक रविंद्र सिंह ने की शिरकत
Ramsar, Barmer | Oct 1, 2025 शिव विधानसभा क्षेत्र के उपरला गांव में एक शाम गोगा जी महाराज के नाम भजन संध्या का आयोजन मंगलवार के रात्रि को किया गया। इस जागरण में शिव के विधायक रविंद्र सिंह भाटी मुख्य अतिथि के रूप मेंपहुंचे। जहां पर भजनों का आनंद लिया वहीं इस भजन संध्या में भोपो का अग्नि नृत्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ नजर आया लोग भी हजारों की संख्या में जागरण मेंपहुंचे।