कराहल: ग्राम कटीला में सार्थक दीवाली, मुस्कान अभियान के तहत समाजसेवियों ने खुशियां बांटी
श्योपुर। दीपावली के त्यौहार को सार्थक बनाने की पहल के साथ शुरू किया गया मुस्कान अभियान ने इस वर्ष कराहल वनांचल के ग्राम कटीला का चयन किया गया जहां रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 04 बजे तक जिलेभर के समाजसेवियों ने पहंुचकर गांव के गरीब, आदिवासी परिवारो के साथ दीवाली की खुशियां मनाई