गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बुरूडीह पंचायत के रायमाड़ा में आम बगान फुटबॉल मैदान के पास नाला पर कल्वर्ट निर्माण किये बगैर ही सड़क बना दिये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. इससे आक्रोशित ग्रामीण सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वार्ड सदस्य हरिशंकर सिंह सरदार के नेतृत्व में कल्वर्ट के पास जुटे. साथ ही विरोध प्रकट करते हुए कल्वर्ट निर्माण करवाने की मांग की गयी.