मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत इमलिया के मां नर्मदा भक्तों द्वारा सर भरते हुए मां नर्मदा यात्रा जा रही है जिसकी जानकारी हमने शाम 5:00 बजे लिए बुधवार के दिन मां नर्मदा भक्त जा रहे सर भरते हुए जा रहे महिलाएंभी शामिल भक्तों की कठिन आस्था से भक्ति जा रहे हैं नर्मदा तट बुधवार के दिन जानकारीली।