चंदनकियारी: चंदनकियारी के मृणाल किशोर ने ₹4,0000 का चेक, दो ATM कार्ड और हस्ताक्षरयुक्त दस्तावेज पुलिस को सौंपे
चंदनकियारी थाना क्षेत्र के रहने वाले मृणाल किशोर ने शुक्रवार को हस्ताक्षरयुक्त चार लाख रुपये की चेक,दो ATM कार्ड व अन्य दस्तावेज पुलिस को सौप दिया है।समय लगभग साढ़े पांच बजे बताया गया कि चास रोड चंदनकियारी निवासी मृणाल किशोर ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए चार लाख राशि अंकित हस्ताक्षरयुक्त चेक,दो एटीएम कार्ड एवं एक आमेजन पे कार्ड,आधार कार्ड।