छपरा से रसूलपुर तक तीन फेर में चलने वाली पिक बस सेवा का विस्तार अब चैनपुर रोड स्थित पकवा इनार तक कर दिया गया है इससे रसूलपुर चैनपुर मार्ग के अ सहनी घुड़ापाली, बनपुरा सहित कई पंचायत की महिला शिक्षिकाओं को सीधा लाभ मिलेगा लंबे समय से महिला शिक्षिकाएं इस मार्ग पर बस सेवा बढ़ाने की मांग कर रही थी। क्योंकि रोजाना बड़ी संख्या में शिक्षिकाएं ड्यूटी करने आती हैं।