जिलास्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति ने चिखलदाह में 14 प्रकरणों से जब्त 266.6 किलो गांजा और 701 नशीली कैप्सूल का किया नष्टकरण
जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति ने चिखलदाह में 14 प्रकरणों से जब्त 266.6 किलो गांजा और 701 नशीली कैप्सूल/टेबलेट का किया विधिवत नष्टीकरण 17 सितम्बर को शाम 5 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय खैरागढ़ से मिली जानकारी अनुसार बता दें कि केसीजी जिले में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति ने 17 सितम्बर बुधवार को ग्राम चिखलदाह स्थित ब